366 बच्चों को पढ़ाते हैं मात्र तीन शिक्षक
खैरबनी उच्च विद्यालय के विद्यार्थी सुविधा पाने से वंचितविद्यालय में सृजित हैं आठ शिक्षकों के पद प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के नवाडीह पंचायत के खैरबनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय की स्थिति लचर हो गयी है. स्कूल में कुल 366 बच्चे हैं. बदले में एक सरकारी शिक्षक व दो पारा शिक्षक हैं. खैरबनी मिडिल स्कूल को 2012-13 में उत्क्रमित […]
खैरबनी उच्च विद्यालय के विद्यार्थी सुविधा पाने से वंचितविद्यालय में सृजित हैं आठ शिक्षकों के पद प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के नवाडीह पंचायत के खैरबनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय की स्थिति लचर हो गयी है. स्कूल में कुल 366 बच्चे हैं. बदले में एक सरकारी शिक्षक व दो पारा शिक्षक हैं. खैरबनी मिडिल स्कूल को 2012-13 में उत्क्रमित किया गया था. उत्क्रमित किये जाने के तीन साल बाद भी उच्च विद्यालय में एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं किये गये. सरकारी शिक्षक सनाथ पंडित को पठन-पाठन के अलावा मिडिल स्कूल व उच्च विद्यालय के कार्यालय से संबंधित सभी कार्य करने पड़ते हैं. दो ही पारा शिक्षक वर्ग प्रथम से दशम तक की कक्षा संभालते हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक सनाथ पंडित ने बताया कि यहां के मिडिल स्कूल में आठ शिक्षकों के पद सृजित हैं. जिसके बदले मात्र तीन शिक्षक हैं. विद्यार्थी मंतोष मुर्मू, अजय कुमार यादव, एरिका मरांडी, तासामुनी टुडू, रंभा कुमारी ने बताया कि शिक्षक कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. पंचायत की मुखिया शीला हेंब्रम ने बताया कि स्कू ल प्रबंधन समिति की बैठक में शिक्षक प्रतिनियुक्ति के लिए बार-बार चर्चा की जाती है.फोटो 7 डीएमके/ मसलियाउत्क्रमित उच्च विद्यालय खैरबनीसनाथ पंडित,प्रभारी प्रधानाध्यपक सह सचिव,उच्च विद्यालय खैरबनीमंतोष मुर्म,छात्र,नवम?अजय कुमार यादव,छात्र,नवमएरिका मरांडी,छात्रा,नवमतासामुनी टुडू,छात्रा,नवमरंभा कुमारी,छात्रा,नवम