फोटो : अमरनाथ में त्रिकुट के नाम से- सांसद व विधायक ने किया शिलान्याससंवाददाता, देवघर29 वर्ष पुरानी त्रिकुट जलाशय योजना का काम फिर से चालू होगा. 1986 में इस जलाशय का शिलान्यास बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह ने की थी. उसके बाद कुछ दिनों तक योजना का कार्य चालू हुआ व फिर बंद हो गया. पुन: शनिवार को लघु सिंचाई रुपांकण प्रमंडल से त्रिकुट जलाशय योजना का शिलान्यास गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने संयुक्त रुप से किया. योजना के तहत त्रिकुट पहाड़ से निकलने वाला झारना व बरसात का पानी जलाशय में स्टोर होगा व नहर के माध्यम से खेतों में सिंचाई होगी. योजना में डेढ़ किलोमीटर लंबी नहर बनेगी. जल्द ही योजना का टेंडर निकलेगा. इस योजना से त्रिकुट के आसपास आधे दर्जन गांवों को फायदा पहुंचेगा. इस अवसर पर लघु सिंचाई रुपांकण प्रमंडल(दुमका) के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर पंडित, कार्यपालक अभियंता मो सरफराज, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गुलाम हैदर, कनीय अभियंता बाबुधन प्रसाद राय, नप अध्यक्ष संजय यादव, भाजपा नेता सह रैयत चंद्रशेखर यादव, प्रो चंद्रमोलेश्वर यादव, तारानंद सिंह, गौरांग ठाकुर, संजय गुप्ता मिस्टी, पप्पू राव, राकेश रंजन बुलबुल, राजेश मंडल, विष्णु मंडल, भोला गुप्ता, विभूति झा, धनंजय झा, केडी चौधरी, राजू सिंह, अभिषेक ठाकुर व राहुल आदि थे.
BREAKING NEWS
29 वर्ष पुरानी त्रिकुट जलाशय योजना का फिर चालू होगा काम
फोटो : अमरनाथ में त्रिकुट के नाम से- सांसद व विधायक ने किया शिलान्याससंवाददाता, देवघर29 वर्ष पुरानी त्रिकुट जलाशय योजना का काम फिर से चालू होगा. 1986 में इस जलाशय का शिलान्यास बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह ने की थी. उसके बाद कुछ दिनों तक योजना का कार्य चालू हुआ व फिर बंद हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement