रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में पुरस्कृत होने वाले छात्रगण

एआइएसएससीइ 2014 में आउट स्टैंडिंग परफॉरमेंश एवं गोल्ड मेडल हासिल करने वाले अभिषेक कुमार, अचिंतो अभिषेक, अनंत कुमार ओझा, अरिजीत केसरी, गौरव वत्स, गुंजेश कुमार, जयरोश कुमार, जीवक रॉय, एमके सिंह, पंकज कुमार, सागनिक दास, सम्राट घोष, शिवम केडिया, टी राय, वाइआर नंदन पुरस्कृत किये गये. इसके अलावा एन निर्भिक, रूपेश, प्रबुध दास, निरूपम बसु, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 12:03 AM

एआइएसएससीइ 2014 में आउट स्टैंडिंग परफॉरमेंश एवं गोल्ड मेडल हासिल करने वाले अभिषेक कुमार, अचिंतो अभिषेक, अनंत कुमार ओझा, अरिजीत केसरी, गौरव वत्स, गुंजेश कुमार, जयरोश कुमार, जीवक रॉय, एमके सिंह, पंकज कुमार, सागनिक दास, सम्राट घोष, शिवम केडिया, टी राय, वाइआर नंदन पुरस्कृत किये गये. इसके अलावा एन निर्भिक, रूपेश, प्रबुध दास, निरूपम बसु, रक्षित कपूर, नवनीत सौरभ, राहुल कुमार, अशोका प्लाटून, विक्रमादित्य प्लाटून, कनिष्का प्लाटून, शिवाजी प्लाटून, कनिष्का प्लाटून, को पुरस्कृत किये गये. विभिन्न इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एमके झा, डीके झा, पी साधु, आर घोष, एसके नानदे, एम हनरा, आरआर पाठक, जेड हक, एस झा, एसके सरकार, एनके पंडित, डी पंडित, पी सेन, यू भट्टाचार्या, एसके सरकार, के मंडल, एसके झा, के बनर्जी, बीके त्रिपाठी, पीके झा पुरस्कृत किये गये. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यापीठ के कर्मियों सात कर्मियों को पुरस्कार के रूप में नकद दिया गया. नकद प्राप्त करने वालों में दिवाकर देवनाथ, बीके त्रिपाठी, कंचन बनर्जी, एम हनरा, आरके सिंघवरना, राकेश रंजन पाठक, अर्ध सरकार शामिल हैं. समारोह में दो सौ से ज्यादा छात्र पुरस्कृत किये गये.

Next Article

Exit mobile version