आबीएस दस का दम का समापन 00000विज्ञापन का मामला

हेडिंग : निमोनिक्स व पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स से लाभान्वित हुए छात्रफोटो सिटी में देवघर. आइबीएस (इंस्टीच्यूट फॉर बैंकिंग सर्विसेज) की देवघर स्थित शाखा में चार फरवरी से चल रहा दस का दम कार्यक्रम का समापन हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन कुल दस घंटे में दस एक्सपर्ट प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 8:03 PM

हेडिंग : निमोनिक्स व पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स से लाभान्वित हुए छात्रफोटो सिटी में देवघर. आइबीएस (इंस्टीच्यूट फॉर बैंकिंग सर्विसेज) की देवघर स्थित शाखा में चार फरवरी से चल रहा दस का दम कार्यक्रम का समापन हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन कुल दस घंटे में दस एक्सपर्ट प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को अपने-अपने विषयों के खास टॉपिक्स को सिखाया, जिसको सारे एक्सपर्ट ने बहुत ही बारीकी व मनोरंजक तरीके से बताया. इससे छात्रों को बहुत फायदा हुआ. ज्ञात हो कि इस दस का दम कार्यक्रम में देवघर के अलावा आसपास के कई इलाकों से छात्र-छात्राएं शामिल हुए. समापन कक्षा में आइबीाएस देवघर के निदेशक एसके प्रभाकर ने क्लास ली और सारे बच्चे उनसे काफी प्रभावित हुए. समापन के बाद प्रेस कांफ्रेंस में प्रबंधक डिंपल अग्रवाल व शिखा सांकृत्य ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी एक्सपर्ट और भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया. सफल संचालन में संस्थान के निदेशक एसके प्रभाकर के अलावा रविकांत घोष, अमित चतुर्वेदी, विकास भूषण, अजय गुप्ता, पंकज कुमार, जय शंकर केशरी, शंभू शंकर एवं अन्य शामिल थे. एसके प्रभाकर की आर्ट ऑफ लिविंग, रविकांत घोष की निमोनिक्स (याद करने की तकनीक) व अमित चतुर्वेदी की पर्सनालिटी डेवलपमेंट छात्रों में अत्यंत चर्चित रहा है.

Next Article

Exit mobile version