झारखंड कुर्मी महासभा देवघर का चुनाव

फोटो संजीव में -अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित-महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में तरुण ने राजू को 135 से हराया-संजय कुमार राउत जीते सचिव पद का चुनाव-सेवानिवृत डीआइजी सुबोध प्रसाद के पर्यवेक्षण में हुआ चुनावसंवाददाता, देवघरदेवघर प्रधान कार्यालय में झारखंड कुर्मी महासभा देवघर का चुनाव केंद्रीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त डीआइजी सुबोध प्रसाद व प्रांतीय पर्यवेक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 8:03 PM

फोटो संजीव में -अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित-महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में तरुण ने राजू को 135 से हराया-संजय कुमार राउत जीते सचिव पद का चुनाव-सेवानिवृत डीआइजी सुबोध प्रसाद के पर्यवेक्षण में हुआ चुनावसंवाददाता, देवघरदेवघर प्रधान कार्यालय में झारखंड कुर्मी महासभा देवघर का चुनाव केंद्रीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त डीआइजी सुबोध प्रसाद व प्रांतीय पर्यवेक्षक विनोद प्रसाद की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर कुल चार पदों के लिए चुनाव किया जाना था जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार राव और कोषाध्यक्ष पद के लिए रजनीकांत राउत को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वहीं महासचिव पद के लिए वोटिंग कराया गया. इसमें तरुण कुमार राउत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजू जायसवाल को 135 मतों से हराया. वहीं संजय कुमार राउत ने एक मत से प्रदीप कुमार सिंह को हराकर सचिव पद के लिए निर्वाचित हुए. चुनाव कार्य मंगन प्रसाद राव, श्रीकांत जायसवाल, अजीत राव की देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हुआ. इसमें देवीपुर, सारवां, सारठ, मधुपुर, देवघर, मोहनपुर, सोनारायठाढ़ी, जरमुंडी प्रखंड के मतदाताओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंघेश्वर राउत ने किया जबकि संचालन श्रीकांत जायसवाल ने किया. मौके पर गोड्डा जिले से भी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे. उक्त जानकारी प्रेस बयान जारी कर पर्यवेक्षक मंगन प्रसाद राव ने दिया.

Next Article

Exit mobile version