शादी की नीयत से भगायी गयी युवती आरोपित के घर से बरामद
– गुप्त सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने पीडि़ता को बरामद कर लाया थानादेवघर. शादी की नीयत से एक सप्ताह पूर्व भगायी गयी नाबालिग युवती को नगर पुलिस ने रविवार शाम में आरोपित के घर से बरामद कर थाना लाया. पुलिस सोमवार को अपहृता की मेडिकल जांच करायेगी. इसके बाद 164 के बयान के […]
– गुप्त सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने पीडि़ता को बरामद कर लाया थानादेवघर. शादी की नीयत से एक सप्ताह पूर्व भगायी गयी नाबालिग युवती को नगर पुलिस ने रविवार शाम में आरोपित के घर से बरामद कर थाना लाया. पुलिस सोमवार को अपहृता की मेडिकल जांच करायेगी. इसके बाद 164 के बयान के लिए उसे कोर्ट में पेश कराया जायेगा. बताया जाता है कि नाबालिग युवती को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से तीन फरवरी को भगाया गया था. इस संबंध में युवती के परिजनों ने शहीद आश्रम रोड निवासी बुल्ली कुमार रजक के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 69/15 दर्ज कराया था.