22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडा में समाहरणालय व रिखिया में बनेगा फाइव स्टार होटल

– भूमि सुधार व राजस्व विभाग को भेजा गया प्रस्तावसंवाददाता, देवघरकुंडा के समीप मोहनपुर अंचल क्षेत्र के बरमोरिया मौजा में नया समाहरणालय भवन बनेगा व रिखिया के पास फाइव स्टार होटल का निर्माण होगा. मोहनपुर सीओ सुशांत मुखर्जी ने जमीन का प्रस्ताव तैयार कर भूमि सुधार व राजस्व विभाग को भेज दिया है. बरमोरिया मौजा […]

– भूमि सुधार व राजस्व विभाग को भेजा गया प्रस्तावसंवाददाता, देवघरकुंडा के समीप मोहनपुर अंचल क्षेत्र के बरमोरिया मौजा में नया समाहरणालय भवन बनेगा व रिखिया के पास फाइव स्टार होटल का निर्माण होगा. मोहनपुर सीओ सुशांत मुखर्जी ने जमीन का प्रस्ताव तैयार कर भूमि सुधार व राजस्व विभाग को भेज दिया है. बरमोरिया मौजा में करीब 44 एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया है. यह 44 एकड़ जमीन सरकारी है. कुंडा मोड़ के ठीक पीछे बरमोरिया मौजा में परती पड़ी इस जमीन पर नया समाहरणालय भवन व अधिकारियों का आवास बनेगा. राज्य सरकार ने देवघर में नया समाहरणालय की स्वीकृति 2014 में दी थी. तत्कालीन डीसी राहुल पुरवार व भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं की टीम ने बरमोरिया मौजा में नया समाहरणालय की जमीन का जायजा भी लिया था. भवन निर्माण विभाग से इसका नक्शा भी तैयार किया गया है. शनिवार को डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई राजस्व संबंधित बैठक में समाहरणालय भवन व फाइव सटार होटल की जमीन के प्रस्ताव की समीक्षा भी की गयी. रिखिया के समीप फाइव स्टार होटल के लिए सोनवा मौजा में करीब डेढ़ एकड़ जमीन का चयन किया गया है. सोनवा में परती कदीम जमीन है. यह रिखियहाट व पुनासी नहर के बिल्कुल किनारे है. रिखिया में फाइव स्टार होटल बनने से रिखियापीठ के कार्यक्रमों में पहुंचे वाले देश-विदेश के लोगों को सुविधा मिलेगी. इसे ध्यान में रखते हुए रिखिया में फाइव स्टार होटल का प्रस्ताव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें