राम कथा का आयोजन 16 मार्च से

संवाददाता, देवघरविलियम्स टाउन रानी कोठी स्थित चित्रकूट रामायण पीठ के प्रांगण में संगीतमय राम कथा आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आरएम पुरी ने की. इसमें सर्वसम्मति से 16 मार्च से राम कथा कराने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में अध्यक्ष श्री पुरी ने बताया कि यह कार्यक्रम नौ दिन 24 मार्च तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

संवाददाता, देवघरविलियम्स टाउन रानी कोठी स्थित चित्रकूट रामायण पीठ के प्रांगण में संगीतमय राम कथा आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आरएम पुरी ने की. इसमें सर्वसम्मति से 16 मार्च से राम कथा कराने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में अध्यक्ष श्री पुरी ने बताया कि यह कार्यक्रम नौ दिन 24 मार्च तक चलेगा. इसमें प्रसिद्ध कथावाचक रामायणाचार्य कपिल मुनि प्रवचन करेंगे. श्री पुरी ने कहा कि समिति द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें और तेजी लायी जायेगी. बैठक में मोती लाल द्वारी, डा नागेश्वर शर्मा, पीके सिंह, मालेश्वर प्रसाद सिंह, जय नारायण ठाकुर, राधाकांत झा, जगदीश प्रसाद सिंह, इ राजेंद्र प्रसाद, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अवध किशोर प्रसाद वर्मा, गिरीश प्रसाद सिंह, ललन राय, केएन सिंह, ब्रजनंदन सिंह, गीता प्रसाद सिंह, कार्यानंद सिंह, श्रीधर झा, इंद्रानन सिंह, श्याम किशोर सिंह, आदित्य कुमार मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version