18 को अनिरूद्ध आजाद जर्जर डढ़वा नदी पुल को ले बैठेंगे आमरण अनशन पर
प्रतिनिधि,जसीडीह लोहिया कर्पूरी विचार मंच के संस्थापक अनिरूद्ध आजाद 18 फरवरी को देवघर-भिरखीबाद पथ स्थित जर्जर हुए डढ़वा नदी पुल को लेकर पुल पर अनशन पर बैठेंगे. उक्त बातें श्री आजाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पिछले साल भी जर्जर पुल के सुधार के लिए पुल पर अनशन पर बैठे थे. विभागीय पदाधिकारियों […]
प्रतिनिधि,जसीडीह लोहिया कर्पूरी विचार मंच के संस्थापक अनिरूद्ध आजाद 18 फरवरी को देवघर-भिरखीबाद पथ स्थित जर्जर हुए डढ़वा नदी पुल को लेकर पुल पर अनशन पर बैठेंगे. उक्त बातें श्री आजाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पिछले साल भी जर्जर पुल के सुधार के लिए पुल पर अनशन पर बैठे थे. विभागीय पदाधिकारियों के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया था. लेकिन विभाग के द्वारा थोड़ा बहुत मरम्मत कर जर्जर पुल को जस का तस छोड़ दिया गया. अब पुल की हालत पहले से भी अधिक खराब हो गयी है. छोटे वाहनों पर चढ़ कर पुल से गुजरना किसी अनहोनी घटना का शिकार होने के बराबर है. उन्होंने कहा कि इस रास्ते विभागीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का वाहन बराबर इस पुल से आवागमन करता है. लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. श्री आजाद ने कहा कि अगर शीघ्र इसकी मरम्मत नहीं की जाती है तो कभी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया कि 17 फरवरी तक इस जर्जर पुल का मरम्मत नहीं होता है तो बाध्य होकर 18 फरवरी को डढ़वा नदी पुल पर ही आमरण अनशन पर बैठेंगे.