15 मार्च से मां ललिता हॉस्पीटल में शुरू होगी चिकित्सा सेवा
देवघर. शहर के मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए एक बार फिर 15 मार्च से मां ललिता हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर चालू होने जा रहा है. इस आशय की जानकारी हॉस्पीटल के एमडी शिवदत्त शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल संचालन की समस्या के लिए संबंधित बैंक के समक्ष ऋ ण जमा […]
देवघर. शहर के मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए एक बार फिर 15 मार्च से मां ललिता हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर चालू होने जा रहा है. इस आशय की जानकारी हॉस्पीटल के एमडी शिवदत्त शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल संचालन की समस्या के लिए संबंधित बैंक के समक्ष ऋ ण जमा करने को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया गया. बैंक से (बीआर/डीइओ/एडीवी/कोंप/एमएलएचआर एंड एसोसिएट्स/473/2014-15) सहमति मिलते ही अस्पताल को चालू करने की दिशा में तैयारी शुरू हो चुकी है. एमडी ने सहमति के साथ अस्पताल व बैंक खाते के परिचालन की अनुमति प्राप्त करने के साथ अस्पताल भी संचालन के लिए मिल गया है. उन्होंने बताया कि अब अस्पताल के संचालन की जिम्मेवारी कर्नल सजल सेन व कर्नल एस भट्टाचार्य के कंधों पर होगी. साथ ही अस्पताल में हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली व बैंगलुरू के चिकित्सक मरीजों को सेवा प्रदान करेंगे. हालांकि 15 से पूर्व हर्ट सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी आदि की सुविधा चालू हो सकेगी.