फ्रेंडशिप डे आज, युवाओं में उत्साह

देवघरः बदलते दौर के साथ आज के युवाओं में दोस्ती के मायने भी बदलते जा रहे है. वे इस दिन को धूमधाम के साथ सेलीब्रेट कर रहे हैं. आपस में विश करने के बाद, घूमना-फिरना, पार्टी कर सेलीब्रेट करते है. वहीं अपने मित्र को इस दिन का तोहफा देना नहीं भूलते है. शनिवार को गिफ्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2013 4:39 AM

देवघरः बदलते दौर के साथ आज के युवाओं में दोस्ती के मायने भी बदलते जा रहे है. वे इस दिन को धूमधाम के साथ सेलीब्रेट कर रहे हैं. आपस में विश करने के बाद, घूमना-फिरना, पार्टी कर सेलीब्रेट करते है. वहीं अपने मित्र को इस दिन का तोहफा देना नहीं भूलते है.

शनिवार को गिफ्ट दुकानों पर गिफ्ट आइटम, फ्रेंडशीप बैंड, फ्रेंडशीप कार्ड, चॉकलेट आदि की खरीदारी की. सप्ताह भर से इस दिन का इंतजार करने वाले युवाओं ने बताया कि वे किस प्रकार इस दिन को सेलीब्रेट करेंगे.

युवाओं ने कहा:

इस दिन को अपने सीनियरों के साथ पार्टी कर सेलीब्रेट करूंगी.

– पूर्णिमा

मेरी क्लासमेट ही मेरी अच्छी दोस्त है. उसे गिफ्ट दूंगी.

– प्रिया

सभी दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करने की तैयारी है.

– माधविका

फ्रेंडशीप बैंड सभी दोस्तों को बांधेंगे. ताकि हमारी दोस्ती हमेशा बनी रहे.

– ऋचा

इस दिन की तैयारी सप्ताह भर से कर रहे है. पार्टी के साथ डांस का प्रोग्राम है.

– धीरेंद्र कुमार

मेरा भाई ही मेरा सबसे अच्छा दोस्त है. उसे मोबाइल पर विश करूंगा. फिर दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे.

– सुरज कुमार

गिफ्ट आइटम का रेट:

फ्रेंडशिप बैंड: 5- 75 रुपया

फ्रेंडशिप कार्ड: 45-100 रुपया

गिफ्ट आइटम: 99-499 रुपया

चॉकलेट: 5-300 रुपया

टेडी वेयर: 100-1500 रुपया

प्रोपराइटर सौरभ आनंद ने कहा कि गिफ्ट खरीदने वालों में स्कूल व कॉलेज के स्टुडेंट की संख्या ज्यादा है. सबसे ज्यादा फ्रेंडशीप बैंड की डिमांड है.

Next Article

Exit mobile version