डीसी ने एसडीओ से पूछा शो-कॉज, एसी ने शुरू की जांच

देवघरः एसडीओ-एमओ के बीच विवाद का मामला गहराता जा रहा है. एमओ पवन महतो की शिकायत को डीसी राहुल पुरवार व एसपी प्रभात कुमार ने गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से जांच करने का आदेश जारी कर दिया है. डीसी ने इस मामले में एसडीओ जय ज्योति सामंता से शो-कॉज पूछा है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2013 4:41 AM

देवघरः एसडीओ-एमओ के बीच विवाद का मामला गहराता जा रहा है. एमओ पवन महतो की शिकायत को डीसी राहुल पुरवार व एसपी प्रभात कुमार ने गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से जांच करने का आदेश जारी कर दिया है. डीसी ने इस मामले में एसडीओ जय ज्योति सामंता से शो-कॉज पूछा है. साथ ही डीसी ने एसी (अपर उपायुक्त) राजकुमार को अधिकृत किया है. वहीं एसपी ने एसडीपीओ अनिमेष नैथानी को जांच करने का आदेश दिया है.

संघ के उपाध्यक्ष आज करेंगे जांच त्न वहीं दूसरी ओर आपूर्ति सेवा संघ के उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह रविवार को रांची से देवघर पहुंचेंगे. वे अपने स्तर से इस मामले की जांच कर संघ के अध्यक्ष-सचिव के अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को भी रिपोर्ट सौंपेंगे.

क्या है मामला त्न 28 जुलाई की शाम लगभग पांच बजे एमओ पवन महतो व मोहनपुर क्षेत्र के एमओ प्रदीप कुमार सिन्हा बाबा मंदिर के आसपास पेड़ा दुकानों में प्रशासन द्वारा निर्धारित दर का भौतिक सत्यापन कर रहे थे. उसी दौरान शाम 6.45 बजे से 7.15 बजे के बीच एमओ श्री महतो को मोबाइल पर एसडीओ जय ज्योति सामंता ने पहले मिस्ड कॉल किया. उसके बाद एसएमएस कर जल्द बैठक की सूचना देकर आवास में बुलाया.

सत्यापन का कार्य छोड़ एसडीओ के आवास में रात्रि आठ बजे एमओ पहुंचे. वहां ड्यूटी पर लगे अनुसेवक दुखा सरदार को एसडीओ गाली-गलौज कर रहे थे. एसडीओ ने एमओ को असंसदीय भाषा का प्रयोग कर आवास से चले जाने की बात कही. एसडीओ ने गाली-गलौज किया व मारने की नीयत से पकड़ा. मौके पर मौजूद मोहनपुर एमओ ने बीच-बचाव किया. तब एसडीओ ने आवासीय गार्ड से एमओ को गिरफ्तार करने को कहा. एमओ ने मुख्य सचिव, खाद्य आपूर्ति के सचिव, कमिश्नर, डीसी व एसपी को पत्र लिख कर शिकायत की थी.

Next Article

Exit mobile version