साइंस ओलंपियाड में माउंट लिटेरा जी स्कूल को 15 गोल्ड मेडल

फोटो : सिटी में माउंट लिटेरा के फोल्डर मेंदेवघर : रिखिया स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के 15 बच्चों ने नेशनल साइंस साइबर एवं इंटर नेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड में प्रथम लेबल परीक्षा में 15 गोल्ड मैडल प्राप्त करके शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराया है. जबकि आठ फरवरी को स्कूल के छह बच्चों ने द्वितीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 12:03 AM

फोटो : सिटी में माउंट लिटेरा के फोल्डर मेंदेवघर : रिखिया स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के 15 बच्चों ने नेशनल साइंस साइबर एवं इंटर नेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड में प्रथम लेबल परीक्षा में 15 गोल्ड मैडल प्राप्त करके शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराया है. जबकि आठ फरवरी को स्कूल के छह बच्चों ने द्वितीय लेबल की परीक्षा दी. कक्षा छह(बी) के छात्र मनीष कुमार, अर्पण कश्यप, कृक्षा तृतीय की छात्रा संचिता शैला, कक्षा सप्त्तम से चयन भूषण, कक्षा नवम के छात्र अंकित ने परीक्षा में भाग लिया. इनमें से तीन बच्चे माउंट लिटेरा जी स्कूल के हॉस्टल के ही छात्र हैं. स्कूल के चेयरमैन एनके सिन्हा ने कहा कि ये छात्र हमारे स्कूल के ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य है. इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version