सरकारी मोटर यान चालक संघ ने बैठक कर डीसी को सौंपा पत्र
देवघर. रविवार को झारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ, रांची शाखा देवघर की बैठक को हुई. इसकी अध्यक्षता देवशरण प्रसाद ने की. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिले में अनुबंध व दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत चालकों को सरकार के निर्देशानुसार अद्यतन भुगतान से संबंधित कार्यवाही की सूचना संघ को नहीं मिलने पर क्षोभ […]
देवघर. रविवार को झारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ, रांची शाखा देवघर की बैठक को हुई. इसकी अध्यक्षता देवशरण प्रसाद ने की. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिले में अनुबंध व दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत चालकों को सरकार के निर्देशानुसार अद्यतन भुगतान से संबंधित कार्यवाही की सूचना संघ को नहीं मिलने पर क्षोभ जताया गया. संघ ने निर्णय लिया है कि अविलंब इस पर की गई कार्यवाही से संघ को अवगत नहीं कराया गया तो संघ आगे की कार्यवाही के लिए विवश होगा, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. उक्त जानकारी संघ के जिला सचिव बिजय कुमार सिंह ने दी.