विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर प्रखंडवार निर्धारित
देवघर : प्रखंडस्तर पर विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर की तिथि डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर निर्धारित कर दी गयी है. इसमें 18 फरवरी को करौं, 21 को मोहनपुर, 25 को सोनारायठाढ़ी, 28 को मारगोमुंडा, 9 को पालोजोरी, तीन मार्च को देवीपुर, 14 को सारठ, 16 को मधुपुर, 18 को सारवां व 18 […]
देवघर : प्रखंडस्तर पर विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर की तिथि डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर निर्धारित कर दी गयी है. इसमें 18 फरवरी को करौं, 21 को मोहनपुर, 25 को सोनारायठाढ़ी, 28 को मारगोमुंडा, 9 को पालोजोरी, तीन मार्च को देवीपुर, 14 को सारठ, 16 को मधुपुर, 18 को सारवां व 18 को देवघर प्रखंड में विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर आयोजित होगा.