गैस एजेंसियों ने चलाया जागरूकता अभियान

देवघर: गैस उपभोक्ताओं के आधार व बैंक खाते की सिडिंग को लेकर सोमवार को गैस एजेंसियों के द्वारा जागरुक बनाने के लिए अभियान चलाया गया. पेट्रोलियम मंत्रलय के जिला समन्वयक राज कुमार महतो व गैस वितरकों की उपस्थिति में बंपास टाउन मुहल्ला स्थित मां तारा इंटरप्राइजेज से प्रचार गाड़ी को रवाना किया. बंपास टाउन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:54 AM
देवघर: गैस उपभोक्ताओं के आधार व बैंक खाते की सिडिंग को लेकर सोमवार को गैस एजेंसियों के द्वारा जागरुक बनाने के लिए अभियान चलाया गया.

पेट्रोलियम मंत्रलय के जिला समन्वयक राज कुमार महतो व गैस वितरकों की उपस्थिति में बंपास टाउन मुहल्ला स्थित मां तारा इंटरप्राइजेज से प्रचार गाड़ी को रवाना किया. बंपास टाउन से निकलने के बाद प्रचार गाड़ी बाजला चौक होते हुए टावर चौक, जसीडीह रेलवे स्टेशन, रोहिणी, सत्संग चौक, बिग बाजार, भुरभुरा चौक, सुभाष चौक होते हुए वापस उपरोक्त गैस एजेंसी के कार्यालय पहुंची.

इस दौरान माइक के जरिये उपभोक्ताओं में जन चेतना जगाते हुए कहा गया कि वे जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक(सिडिंग) करवा लें, ताकि सब्सिडी प्राप्त करने से लेकर गैस आपूर्ति की समस्या से बच सकें. किसी भी तरह की मन में शंका हो तो उसके निदान के लिए अपने संबंधित गैस वितरक से मिलें व सिडिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त करें. इस क्रम में इंधन बचाओ, जन-धन बचाओ का भी नारा लगाया गया.

इससे पूर्व अभियान की शुरुआत के समय इंडेन के क्षेत्रीय विक्रय पदाधिकारी संतोष कुमार, मां तारा गैस एजेंसी के वितरक राम प्रवेश राम, बाबा इंडेन के अशोक कुमार, मॉडर्न इंटरप्राइजेज के संचालक संजीव चंद्रा, शिवम इंडेन के राजेश रौशन सहित काफी संख्या में वेंडर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version