अशोक व जवाहर के मामले में विजय ने दी गवाही

मामला : नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने काविधि संवाददाता, देवघरएडीजे दो की अदालत में चल रहे सेशन केस नंबर 425/13 राज्य बनाम अशोक प्रसाद व अन्य के मामले में बचाव पक्ष से विजय कुमार राय ने गवाही दी. बचाव पक्ष की गवाही के बाद प्रतिपरीक्षण किया गया और गवाह को मुक्त कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:03 PM

मामला : नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने काविधि संवाददाता, देवघरएडीजे दो की अदालत में चल रहे सेशन केस नंबर 425/13 राज्य बनाम अशोक प्रसाद व अन्य के मामले में बचाव पक्ष से विजय कुमार राय ने गवाही दी. बचाव पक्ष की गवाही के बाद प्रतिपरीक्षण किया गया और गवाह को मुक्त कर दिया गया. गवाह ने घटना में आरोपित की संलिप्तता होने से इनकार किया. इस केस में तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद व तत्कालीन जिला जन संपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार को आरोपित बनाया गया है. बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने यह मुकदमा महिला थाना में दर्ज कराया है जिसमें नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 12 फरवरी को निर्धारित की गयी है.