बरातियों से भरी बोलेरो में ट्रक ने मारा धक्का
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदूल्हा समेत 11 बराती घायल, सदर अस्पताल में भरतीपटना से बैद्यनाथधाम मंदिर आ रहे थे शादी करनेमाधोपुर के समीप हुई घटना, चालक की हालत गंभीरसंवाददाता, देवघरबिहार के पटना से शादी के लिये बैद्यनाथधाम आ रही बरातियों से भरी बोलेरो गाड़ी में देवघर सीमा से पूर्व सीमावर्ती माधोपुर के समीप सामने से […]
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदूल्हा समेत 11 बराती घायल, सदर अस्पताल में भरतीपटना से बैद्यनाथधाम मंदिर आ रहे थे शादी करनेमाधोपुर के समीप हुई घटना, चालक की हालत गंभीरसंवाददाता, देवघरबिहार के पटना से शादी के लिये बैद्यनाथधाम आ रही बरातियों से भरी बोलेरो गाड़ी में देवघर सीमा से पूर्व सीमावर्ती माधोपुर के समीप सामने से जा रही एक ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना में पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी दूल्हा सहित 11 बराती व बोलेरो चालक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल दूल्हा नीलेश कुमार, उसके पिता हरेनंद यादव, भाई रामाकांत सहित बराती रामविजय कुमार, आलोक कुमार, लालपरी, बैजयंती देवी, अनिता देवी, राजेश्वर यादव, रीता देवी व बोलेरो गाड़ी के चालक लालजीवन यादव को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भरती करा दिया. डॉक्टर के अनुसार घायल चालक की हालत गंभीर है. बरातियों ने बताया कि मंगलवार को ही बैद्यनाथ मंदिर में नीलेश की शादी होनी थी. देवघर पहुंचने के पूर्व ट्रक ने धक्का मार दिया.