profilePicture

डीसी की अध्यक्षता में निजी स्कूल प्रबंधन की बैठक

फोटो ——-सुभाष की. कैप्सन : —————- डीसी के निर्देशानुसार कमेटी का गठन- कमेटी में डीएसइ होंगे हेड, चार स्कूल के प्रिंसिलप बनाये गये मेंबर- दाखिले के लिए 25 मार्च तक स्कूलों को भेजा जायेगा आवेदन- दाखिले के लिए माता-पिता को कमेटी के पास देना होगा आवेदनसंवाददाता, देवघर राइट टू एजुकेशन के तहत गैर सरकारी स्कूलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:03 PM

फोटो ——-सुभाष की. कैप्सन : —————- डीसी के निर्देशानुसार कमेटी का गठन- कमेटी में डीएसइ होंगे हेड, चार स्कूल के प्रिंसिलप बनाये गये मेंबर- दाखिले के लिए 25 मार्च तक स्कूलों को भेजा जायेगा आवेदन- दाखिले के लिए माता-पिता को कमेटी के पास देना होगा आवेदनसंवाददाता, देवघर राइट टू एजुकेशन के तहत गैर सरकारी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में बीपीएल कोटि के 25 फीसदी बच्चों का दाखिला सुनिश्चि कराने के लिए उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में बैठक हुई. मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड के पत्र के आलोक में बीपीएल कोटि के बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए बिंदुवार समीक्षा की. दाखिला प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के प्रमुख जिला शिक्षा अधीक्षक होंगे. इसके अलावा रेड रोज स्कूल देवघर, सुपर्व स्कॉलर स्कूल देवघर, श्याम सुंदर शिक्षा सदन देवघर एवं मैत्रेय किड्स स्कूल के प्रिंसिपल कमेटी के सदस्य होंगे. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि गैर सरकार स्कूलों में प्रवेश कक्ष में दाखिला के लिए 25 मार्च तक आवेदन अनुशंसा के साथ भेजा जायेगा. इससे पहले बच्चों का दाखिला कराने वाले माता-पिता कमेटी को आवेदन देंगे. कमेटी द्वारा विचार के बाद संबंधित विद्यालय को आवेदन भेजा जायेगा. बैठक में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर जसीडीह, रेड रोज स्कूल देवघर, ब्लू बेल्स स्कूल, देवसंघ नेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर, डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह, रेड रोज स्कूल देवघर, देवघर संेट्रल स्कूल, सनराइज द्वारिका एकेडमी, संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर, देवघर पब्लिक स्कूल, विकास विद्यालय पालोजोरी, तक्षशिला विद्यापीठ आदि के प्रिंसिपल एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version