सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा पर आवश्यक टिप्स

फोटो विजय फोल्डर में आरके पांडेय के नाम से हैआरके पांडेयएचओडी इंगलिशरेड रोज स्कूल देवघर.—————–विषय : इंगलिशअंक : 70 समय : 3 घंटा—————– खंड-ए में अपठित अंश पर आधारित पूश्न पूछे जाते हैं- खंड-बी में व्याकरण तथा लेखन पर आधारित प्रश्न होता है- खंड-सी का प्रश्न लिट्रेचर पर आधारित होता हैसंवाददाता, देवघर सीबीएसइ 10वीं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:03 PM

फोटो विजय फोल्डर में आरके पांडेय के नाम से हैआरके पांडेयएचओडी इंगलिशरेड रोज स्कूल देवघर.—————–विषय : इंगलिशअंक : 70 समय : 3 घंटा—————– खंड-ए में अपठित अंश पर आधारित पूश्न पूछे जाते हैं- खंड-बी में व्याकरण तथा लेखन पर आधारित प्रश्न होता है- खंड-सी का प्रश्न लिट्रेचर पर आधारित होता हैसंवाददाता, देवघर सीबीएसइ 10वीं की वार्षिक परीक्षा में इंगलिश के प्रश्नों को कुल चार भागों में बांटा गया है. खंड-ए में अपठित अंश पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रश्नों का उत्तर सूझ-बूझ परक पर आधारित होता है. एक प्रश्न 12 अंक का तो दूसरा आठ अंक का पूछा जाता है. खंड-बी में व्याकरण तथा लेखन कार्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें खास तौर पर कहानी लेखन, आर्टिकल (अनुच्छेद), पत्र लेखन पर विशेष ध्यान केंद्रित करना जरूरी है. इसमें अधिक अंक प्राप्त किये जा सकते हैं. औपचारिक तथा अनौपचारिक पत्र का अभ्यास आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए. मूल्यांकन के समय शिक्षक तीन बिंदुओं पर गंभीरता से ध्यान देते हैं. इसमें फॉरमेट, सीसी कंटेंट, एक्यूरेसी प्रमुख है. इन तीनों में अंकों का विभाजन होता है. जो शिक्षकों के लिए दर्शाना काफी जरूरी है. सकारात्मक अभ्यास के साथ-साथ नियमित शिक्षक के संपर्क में रहना जरूरी है. ताकि समस्याओं का निराकरण हो सके. खंड-सी में पूछे जाने वाले प्रश्न पूरी तरह लिट्रेचर पर आधारित होता है. जिसमें 10 अंकों का एक प्रश्न जो उपन्यास पर पूछा जाता है. जिसमेंे महत्वपूर्ण पात्रों, तथा उपाख्यान (एपिसोड) के बारे में अध्ययन करना आवश्यक है. खंड-डी की परीक्षा विद्यालय स्तर पर होती है.

Next Article

Exit mobile version