चक्का जाम के तरीके का विरोध

संवाददाता, देवघर बस व ऑटो किराये में कमी की मांग के लेकर अभाविप ने मंगलवार को चक्का तो जाम कर दिया, लेकिन चक्का जाम में सबसे ज्यादा परेशान यात्री व आमजन रहे. स्कूल के छात्र हो या वृद्ध लाचार महिला-पुरुष, ट्रेन पकड़ने के लिए जसीडीह जाने वाले यात्री हो या आमजन, सबों ने अभाविप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:03 PM

संवाददाता, देवघर बस व ऑटो किराये में कमी की मांग के लेकर अभाविप ने मंगलवार को चक्का तो जाम कर दिया, लेकिन चक्का जाम में सबसे ज्यादा परेशान यात्री व आमजन रहे. स्कूल के छात्र हो या वृद्ध लाचार महिला-पुरुष, ट्रेन पकड़ने के लिए जसीडीह जाने वाले यात्री हो या आमजन, सबों ने अभाविप के विरोध के तरीके पर कड़ा एतराज जताया है. विवेक तिवारी, संजय कापरी, मुन्नम दास, छात्रा सोनम, लीला, कुमारी खुशबू आदि ने कहा कि किराया घटने की मांग सही है, लेकिन आमलोगों को परेशान कर अगर धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताया जाता तो बेहतर होता. इससे आम नागरिकों को काफी राहत मिलती.

Next Article

Exit mobile version