9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव बरात में ट्विंकल वायरस मछली लोगों को करेगी अचंभित

फोटो दिनकर के फोल्डर में वाइरस के नाम सेकैप्सन : पुटरू दा के नेतृत्व में टिंक्वल वायरस मछली को रूप देते कलाकार- शार्क मछली जैसी होगी आकृति -18 फीट लंबा, 12 फीट ऊंचा व आठ फीट रहेगा चौड़ा-चार फीट का होगा सिर -हर एक मिनट में मछली बदलेगी रंग-मशीन युग में वायरस से बचने का […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में वाइरस के नाम सेकैप्सन : पुटरू दा के नेतृत्व में टिंक्वल वायरस मछली को रूप देते कलाकार- शार्क मछली जैसी होगी आकृति -18 फीट लंबा, 12 फीट ऊंचा व आठ फीट रहेगा चौड़ा-चार फीट का होगा सिर -हर एक मिनट में मछली बदलेगी रंग-मशीन युग में वायरस से बचने का दिया जायेगा संदेश संवाददाता, देवघरबाबा नगरी में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बरात में ट्विंकल वायरस मछली आकर्षण का केंद्र रहेगी. यह शार्क मछली की आकृति की रहेगी. चमकीला होने के कारण ही इसका नाम ट्विंकल रखा गया है. यह 18 फीट लंबा, 12 फीट ऊंचा व आठ फीट चौड़ा रहेगा. इस संबंध में मुख्य कलाकार मार्कण्डे जजवाड़े उर्फ पुटरू दा ने बताया कि यह मछली बरात में तीन कलर में दिखेगी. हर एक मिनट में ब्लू, पीला व लाल रंग बदलता रहेगा. मछली का सिर चार फीट का रहेगा, जबकि तीन फीट लंबी पूंछ रहेगी. श्री जजवाड़े ने कहा कि इस झांकी का मकसद मशीन युग में मछली के माध्यम से वायरस को दिखाना है. आज का युग कंप्यूटर युग है. इसमें मामूली वायरस प्रवेश कर जाने से सब चौपट हो सकता है. इसके बचाव के लिए एंटी वायरस अवश्य डालें. उन्होंने कहा कि मछली की झांकी को बनने का काम शुरू हो चुका है. प्रारंभिक आकार बन चुका है. इसमें 10 से अधिक कलाकार जुटे हुए हैं. जिसमें अजीतानंद झा, बलराम, लक्ष्मण राउत, सदाशिव सरेवार, सन्नी जजवाड़े, संजय करमहे, नन्हें, सुनील शर्मा, मनोज गुप्ता उर्फ टुनटुन, गुनेश झा, अर्जुन श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें