देवघर एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण का मामला
– रैयतों की होगी भौतिक जांचसंवाददाता, देवघरदेवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में उन रैयतों को भी मुआवजा मिलेगा जो पिछले 30 वर्षों से जमीन पर निवास कर रहे हैं व उस जमीन पर मकान निर्मित है. इसमें सरकारी व रैयती जमीन भी शामिल है. बशर्तें उक्त रैयत के पास नियमानुकूल जमीन के सभी दस्तावेज होनी चाहिए. […]
– रैयतों की होगी भौतिक जांचसंवाददाता, देवघरदेवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में उन रैयतों को भी मुआवजा मिलेगा जो पिछले 30 वर्षों से जमीन पर निवास कर रहे हैं व उस जमीन पर मकान निर्मित है. इसमें सरकारी व रैयती जमीन भी शामिल है. बशर्तें उक्त रैयत के पास नियमानुकूल जमीन के सभी दस्तावेज होनी चाहिए. एसी भगवान झा ने इसके लिए कमेटी बनायी है. यह कमेटी स्थल पर पहुंचकर रैयत का भौतिक सत्यापन करेंगे. जमीन के दस्तावेज की जांच होगी. भौतिक सत्यापन के दौरान आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जायेगी. इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद स्वयं एसी भी स्थल पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करेंगे. जांच के बाद सत्य पाये जाने पर रैयतों को भू-अर्जन विभाग से नोटिस भेजा जायेगा व उन्हें भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. एसी ने बताया कि सीओ को जांच की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है.