शिवरात्रि पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा करेगी तीन दिनों का धार्मिक कार्यक्रम

-डा दीपक मिश्रा, दिग्विजय करेंगे भजन प्रस्तुत-स्थानीय कलाकार करेंगे झूमर की प्रस्तुति-जिले के चारों नव निर्वाचित विधायक होंगे सम्मानितसंवाददाता, देवघरमहाशिवरात्रि के अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में सम्मान समारोह सह भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. यह 14 से 16 फरवरी तक चलेगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:03 PM

-डा दीपक मिश्रा, दिग्विजय करेंगे भजन प्रस्तुत-स्थानीय कलाकार करेंगे झूमर की प्रस्तुति-जिले के चारों नव निर्वाचित विधायक होंगे सम्मानितसंवाददाता, देवघरमहाशिवरात्रि के अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में सम्मान समारोह सह भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. यह 14 से 16 फरवरी तक चलेगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे. इस संबंध में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के मंत्री नितायचांद अंड़ेवार ने बताया कि शिवरात्रि में पंडा धर्मरक्षिणी सभा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी. सभा की ओर से तीन दिवसीय भजन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह 14 से शुरू होगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार डा दीपक मिश्रा, गोरखपुर के दिग्विजय आदि ने शामिल होने की सहमति जतायी है. उन्होंने कहा कि पहले दिन सम्मान समारोह सह झूमर का आयोजन किया जायेगा. जिले के देवघर विधायक नारायण दास, मधुपुर विधायक राज पलिवार, सारठ विधायक रंधीर सिंह व जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख को सभा की ओर से सम्मानित किया जायेगा. उसके बाद झूमर शुरू होगा. इसमें स्थानीय कलाकार हिस्सा लेंगे. जबकि दूसरे व तीसरे दिन भजन कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें डा दीपक मिश्रा व गोरखपुर के दिग्विजय सुमधुर स्वर में भजन प्रस्तुत करेंगे. इसे सफल बनाने में सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा, सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार सहित सभी सदस्य जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version