स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कार्यशाला

देवीपुर. फोटोदेवीपुर के सीएचसी सभागार में समुदाय आधारित अनुश्रवण तथा व्यवस्थाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्र म नीड्स के सीआरपी मनोज कुमार सिंह के देखरेख में किया गया. प्रखंड के सभी 11 उपस्वास्थ केंद्रों पर समुचित व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर संस्था कर्मी अनामिका बॉस, प्रदीप झा, मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 12:03 AM

देवीपुर. फोटोदेवीपुर के सीएचसी सभागार में समुदाय आधारित अनुश्रवण तथा व्यवस्थाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्र म नीड्स के सीआरपी मनोज कुमार सिंह के देखरेख में किया गया. प्रखंड के सभी 11 उपस्वास्थ केंद्रों पर समुचित व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर संस्था कर्मी अनामिका बॉस, प्रदीप झा, मुखिया बबलू कुमार पासवान, राजेश राय, सुष्मिता चौहान, रजिया बीबी, उमा देवी, जुलेश मरांडी आदि उपस्थित थे.