एसडीओ ने चावल मिल सील करने के लिए सीओ को दिया निर्देश
संवाददाता, देवघर देर शाम अनुमंडल कार्यालय के गोपनीय शाखा से आदेश जारी कर मोहनपुर सीओ सुशांत मुखर्जी को यशोदा राइस मिल व बैजनाथपुर श्री यशोदा राइस मिल ो सील करने के लिए दंडाधिारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया है. सीओ को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिनों के अंदर संबंधित लि को सील […]
संवाददाता, देवघर देर शाम अनुमंडल कार्यालय के गोपनीय शाखा से आदेश जारी कर मोहनपुर सीओ सुशांत मुखर्जी को यशोदा राइस मिल व बैजनाथपुर श्री यशोदा राइस मिल ो सील करने के लिए दंडाधिारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया है. सीओ को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिनों के अंदर संबंधित लि को सील कर इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करें. इसके अलावा मोहनपुर थाना प्रभारी को भी निर्देश दिया गया है कि उक्त दंडाधिकारी के साथ एक/चार सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्त करें. ज्ञात हो देवीपुर प्रखंड के अंतर्गत बाराबलसरा पैक्स व जसीडीयाडीह पैक्स के द्वारा यशोदा राइस मिल व श्री यशोदा राइस मिल , बैजनाथपुर के प्रोपराइटर अर्जुन प्रसाद सिंह के लिाफ वर्ष 2011-12 में पैक्सों द्वारा आपूर्ति किये गये धान का भुगतान नहीं करने के कारण 18 मार्च 2013 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसकी कांड संख्या-111 व 112/13 है. वहीं देवघर सीओ शैलेश कुमार को देवघर मिल, झौैंसागढ़ी व एसआरभी फूड, बैजनाथपुर को आपूर्ति किये गये धान की राशि वसूली न होने के कारण संबंधित मिलों को सील करने के लिए देवघर व मोहनपुर सीओ की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गयी है. उन्हें तीन दिनों के अंदर मिलों को सील कर अनुमंडल कार्यालय को अवगत करायें.