काठीकुंड हाट में लगी आग
प्रतिनिधि, काठीकुंडदेर रात काठीकुंड बाजार स्थित हाट के कुछ शेडों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि मौके पर पहुंच ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. आग के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही शराब की बिक्री होती है और जमावड़ा भी लगा रहता है. ऐसे […]
प्रतिनिधि, काठीकुंडदेर रात काठीकुंड बाजार स्थित हाट के कुछ शेडों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि मौके पर पहुंच ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. आग के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही शराब की बिक्री होती है और जमावड़ा भी लगा रहता है. ऐसे में ग्रामीण इसे किसी शरारती तत्व का काम मान रहे हैं. मौके पर पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन तबतक ग्रामीण पूरी तरह आग बुझा चुके थे. आग से जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही कुछ दिनों पहले बोलेरो जलाने की घटना हुई थी.———————-फोटो 10 डीएमके काठीकुंडकाठीकुंड हाट में लगी आग