रक्ति मैदान में हुआ फुटबाल, बालवाल व कबड्डी प्रतियोगिता

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के रक्ति मैदान में नेहरु युवा केंद्र देवघर द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीइइओ गिरिजानंद मिश्र ने किया. इस अवसर पर एनवाइसी भोला यादव की देखरेख में फुटबाल, वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता हुई. कबड्डी में लच्छुडीह,, उपरबहियारी, लश्कारडीह, कानुडीह व बॉलीवॉल में बैजनाथपुर, कुशमाहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:03 PM

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के रक्ति मैदान में नेहरु युवा केंद्र देवघर द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीइइओ गिरिजानंद मिश्र ने किया. इस अवसर पर एनवाइसी भोला यादव की देखरेख में फुटबाल, वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता हुई. कबड्डी में लच्छुडीह,, उपरबहियारी, लश्कारडीह, कानुडीह व बॉलीवॉल में बैजनाथपुर, कुशमाहा, लच्छुडीह,लश्करडीह टीम ने भाग लिया. फुटबॉल के संपन्न हुए प्रतियोगिता में लालुडीह ने एक गोल से मझीलाडीह, लच्छुडीह ने कानुडीह को एक गोल से , डकाय ने चोरामारनी को दो गोल से पराजित किया . संचालन में बमशंकर कुमार,चंदन कुमार, उपेंद्र कुमार, संजय कुमार, कांग्रेस कुमार, अभिमन्यु कुमार आदि क्लब के सदस्यों ने अहम योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version