गवाही देने को लेकर मारपीट का मामला दर्ज

फोटो भेजे है।मारपीट में पति पत्नी घायल सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के डढ़वा निवासी रामखेलावन पंडित ने बुधवार को सोनारायठाढ़ी थाना में मार पीट को लेकर मामला दर्ज कराया है. जिसमें गांव के ही सुभाष मंडल व पत्नी, जीतेंद्र मंडल, जनार्दन मंडल व सुबाष मंडल,जितेन्द्र मंडल को आरोपित बनाया गया है. मारपीट में रामखेलावन मंडल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:03 PM

फोटो भेजे है।मारपीट में पति पत्नी घायल सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के डढ़वा निवासी रामखेलावन पंडित ने बुधवार को सोनारायठाढ़ी थाना में मार पीट को लेकर मामला दर्ज कराया है. जिसमें गांव के ही सुभाष मंडल व पत्नी, जीतेंद्र मंडल, जनार्दन मंडल व सुबाष मंडल,जितेन्द्र मंडल को आरोपित बनाया गया है. मारपीट में रामखेलावन मंडल के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है व पत्नी कौशल्या देवी भी घायल है. मारपीट कोर्ट में गवाही देने को लेकर हुआ. रामखेलावन मंडल के पिता लखी मंडल ने गांव के ही एक व्यक्ति के पक्ष में गवाही दिया था. जिसे लेकर बुधवार को मारपीट हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version