13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसकूप में धर्मशाला निर्माण के लिए मापी शुरू

-101 कमरों का बनेगा धर्मशाला-मेल-मिलाप से बनी बात-कोर्ट में पड़ेगा संयुक्त रूप से सुलहनामा आवेदन-बाबाधाम आये कांवरियों को मिलेगी आवासन की सुविधा-सस्ते दर में दिया जायेगा कमरासंवाददाता, लोगों के बहुप्रतीक्षित धर्मशाला बनने का सपना पूरा होनेवाला है. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में बमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में 101 कमरा का भव्य धर्मशाला […]

-101 कमरों का बनेगा धर्मशाला-मेल-मिलाप से बनी बात-कोर्ट में पड़ेगा संयुक्त रूप से सुलहनामा आवेदन-बाबाधाम आये कांवरियों को मिलेगी आवासन की सुविधा-सस्ते दर में दिया जायेगा कमरासंवाददाता, लोगों के बहुप्रतीक्षित धर्मशाला बनने का सपना पूरा होनेवाला है. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में बमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में 101 कमरा का भव्य धर्मशाला बनेगा. इसके लिए मापी शुरू हो गयी है. इस संबंध में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने कहा कि तीर्थपुरोहित समाज के लोगों की भावना को देखते हुए सभा ने धर्मशाला बनाने का बीड़ा उठाया है. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि इस जमीन के कुछ अंश को लेकर मामला कोर्ट में था. जिसका समाधान कर लिया गया है. अब दोनों पक्ष माननीय न्यायालय में संयुक्त रूप से सुलहनामा का आवेदन देंगे. इसके साथ ही सारा मामला समाप्त हो जायेगा. देवघर में तीर्थयात्रियों को आवासन को लेकर काफी दिक्कत होती है. धर्मशाला बनने से काफी हद तक समस्या पर काबू पाया जा सकेगा. यहां श्रद्धालुओं को सस्ते दर में कमरा उपलब्ध कराया जायेगा. विदित हो धार्मिक नगरी देवघर में लगातार तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन धर्मशाला के नाम पर गिने-चुने जगह बचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें