झारखंड स्टूडेंट मूवमेंट की बैठक
संवाददाता, देवघर झारखंड स्टूडेंट मूवमेंट की बैठक बुधवार को देवघर कॉलेज कैंपस में दुलार चंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. संघ के महासचिव राज कुमार रवानी ने कहा कि यदि झारखंड सरकार यहां के मूल छात्रों के हित में स्थानीय नीति अविलंब लागू नहीं करती है तो संगठन सड़क पर उतर कर चरणबद्ध आंदोलन के […]
संवाददाता, देवघर झारखंड स्टूडेंट मूवमेंट की बैठक बुधवार को देवघर कॉलेज कैंपस में दुलार चंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. संघ के महासचिव राज कुमार रवानी ने कहा कि यदि झारखंड सरकार यहां के मूल छात्रों के हित में स्थानीय नीति अविलंब लागू नहीं करती है तो संगठन सड़क पर उतर कर चरणबद्ध आंदोलन के लिए विवश होगी. संगठन के उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक झारखंडवासियों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जायेगा. सदस्य मुन्ना ने कहा कि हमारा संगठन स्थानीय नीति को लेकर जल्द ही राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगी. बावजूद सरकार स्थानीय नीति लागू नहीं करती है तो मार्च में संगठन उग्र आंदोलन करेगी. बैठक में राज कुमार रवानी, उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीकांत रवानी, कार्तिक, उज्जवल, इंतिखाब अहमद, सोहेल रज्जाक आदि उपस्थित थे.