नाबालिग को भगाने की दी शिकायत

देवघर. हरदला कुंड हरिजन कॉलोनी निवासी एक दंपत्ति ने अपने ही दामाद रामधनी डोम, उसके बड़े भाई संजय मेहतर व दामाद के साथी पर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण कर लिये जाने की सूचना नगर थाना प्रभारी को दी है. दंपति ने बताया कि बीते वर्ष (छह दिसंबर 2014) को मेरी बड़ी लड़की की शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:02 PM

देवघर. हरदला कुंड हरिजन कॉलोनी निवासी एक दंपत्ति ने अपने ही दामाद रामधनी डोम, उसके बड़े भाई संजय मेहतर व दामाद के साथी पर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण कर लिये जाने की सूचना नगर थाना प्रभारी को दी है. दंपति ने बताया कि बीते वर्ष (छह दिसंबर 2014) को मेरी बड़ी लड़की की शादी रामधनी डोम से हिंदू रिति-रिवाज से हुई थी. इधर, आठ फरवरी 2015 को रामधनी अपने एक दोस्त बंटी के साथ आया और मेरी दूसरी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग गया है. इस बात को लेकर काफी खोजबीन की व उससे संपर्क करने का प्रयास किया. मगर उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. इस बाबत दंपति ने थाना प्रभारी से लिखित शिकायत दे न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version