जामताड़ा में बांग्ला साहित्य पर सेमिनार 14 को
भाग लेंगे जमशेदपुर से 12 प्रतिनिधिसंवाददाता, जामताड़ा/जमशेदपुर झारखंड ज्योति बांग्ला पत्रिका द्वारा बांग्ला साहित्य पर सेमिनार का आयोजन 14 फरवरी को जामताड़ा स्थित रेड क्रॉस भवन में किया गया है. सेमिनार दो चरणों में होगा. पहले चरण में झारखंड में बांग्ला भाषा एवं दूसरे चरण में पत्र-पत्रिका से समाज की उन्नति पर वक्ता अपने-अपने विचार […]
भाग लेंगे जमशेदपुर से 12 प्रतिनिधिसंवाददाता, जामताड़ा/जमशेदपुर झारखंड ज्योति बांग्ला पत्रिका द्वारा बांग्ला साहित्य पर सेमिनार का आयोजन 14 फरवरी को जामताड़ा स्थित रेड क्रॉस भवन में किया गया है. सेमिनार दो चरणों में होगा. पहले चरण में झारखंड में बांग्ला भाषा एवं दूसरे चरण में पत्र-पत्रिका से समाज की उन्नति पर वक्ता अपने-अपने विचार रखेंगे. वक्ता के रूप में कोलकाता विश्वविद्यालय से नीतीश विश्वास , रवींद्र भारती के बांग्ला विभागध्यक्ष सुरंजन मिद्दे, झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति जमशेदपुर के अध्यक्ष विकास मुखर्जी, गौतम चट्टोपाध्याय, डॉ छाया उपस्थित रहेंगे. सेमिनार का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा. समापन पांच बजे होगा. सेमिनार में जमशेदपुर से 12 प्रतिनिधि शामिल होंगे.