19 से चलेगी रांची-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक ट्रेन
जसीडीह: रेल प्रशासन ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ एवं रांची से न्यू जलपाईगुड़ी के यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए 19 फरवरी -15 से रांची-न्यू जलपाईगुड़ी सप्ताहिक एक्सप्रेस जसीडीह स्टेशन होकर चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 18629 अप रांची- न्यूजलपाईगुड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 फरवरी ( गुरूवार) को रांची […]
जसीडीह: रेल प्रशासन ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ एवं रांची से न्यू जलपाईगुड़ी के यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए 19 फरवरी -15 से रांची-न्यू जलपाईगुड़ी सप्ताहिक एक्सप्रेस जसीडीह स्टेशन होकर चलाने का निर्णय लिया है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 18629 अप रांची- न्यूजलपाईगुड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 फरवरी ( गुरूवार) को रांची से 05.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी के लिए खुलेगी. यह ट्रेन जसीडीह स्टेशन 12.37 बजे पहुंचेगी और 12.39 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शुक्रवार को 04.00 बजे पहुंचेगी. जबकि 18630 डाउन न्यू जलपाईगुड़ी- रांची (सप्ताहिक) एक्सप्रेस शुक्रवार को नई जलपाई गुड़ी से 5.15 बजे रांची के लिए खुलेगी.
यह ट्रेन शुक्रवार को ही जसीडीह स्टेशन में 19.35 बजे पहुंचेगी एवं 19.40 बजे खुलेगी. रांची 03.30 (शनिवार) पहुंचेगी. यह ट्रेन रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर,जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, बारासोई, किशनगंज होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी.