जसीडीह-पटना इएमयू चलने से यात्रियों में खुशी की लहर

तसवीर है राजीव के फांेल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह से पटना तक के लिए गुरुवार से इएमयू ट्रेन के आरंभ होने व जसीडीह स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. यात्रियों ने कहा कि जसीडीह से पटना के लिए ट्रेनें तो बहुत हैं लेकिन कम भाड़ा में पटना तक पहुंचने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

तसवीर है राजीव के फांेल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह से पटना तक के लिए गुरुवार से इएमयू ट्रेन के आरंभ होने व जसीडीह स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. यात्रियों ने कहा कि जसीडीह से पटना के लिए ट्रेनें तो बहुत हैं लेकिन कम भाड़ा में पटना तक पहुंचने के लिए एक भी इएमयू ट्रेन नहीं थी. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 12 फरवरी से पटना-झाझा मेमू सेवा का विस्तार जसीडीह तक कर सराहनीय कदम उठाया है. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों सहित दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा हो गयी है.क्या कहते हैं यात्रीपटना से जसीडीह तक इएमयू चलने से काफी सुविधा हो गयी. क्योंकि आज तक पटना से जसीडीह तक इएमयू नहीं चलती थी.देवव्रत कुमार.मेमू चलने से दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिली है. अब कम भाड़ा में पटना तक आवागमन कर सकते हैं.सुमन सौरभ.पहले यात्रियों को तुफान एक्सप्रेस छूट जाने पर झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, पटना आदि के लिए घंटों जसीडीह में इंतजार करना पड़ता था. मेमू चलने से अब परेशानी से राहत मिल गयी.किसलय कुमार.मेमू ट्रेन के आरंभ होने से किऊल, जमुई, झाझा आदि स्टेशनों के दैनिक यात्रियों को अब जसीडीह आने के लिए पाटलीपुत्र एक्सप्रेस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही जल्द घर भी पहुंच जायेंगे.सूरज भान.

Next Article

Exit mobile version