नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी
दामाद समेत उसके भाई व दोस्त को बनाया आरोपितसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता के पिता द्वारा दामाद समेत उसके बड़े भाई व दोस्तों को आरोपित बनाया गया है. घटना आठ फरवरी की है. दर्ज मामले में जिक्र है कि उन्होंने अपनी […]
दामाद समेत उसके भाई व दोस्त को बनाया आरोपितसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता के पिता द्वारा दामाद समेत उसके बड़े भाई व दोस्तों को आरोपित बनाया गया है. घटना आठ फरवरी की है. दर्ज मामले में जिक्र है कि उन्होंने अपनी एक पुत्री की शादी जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी रामधनी मिर्धा के साथ की थी. घटना के दिन रामधनी अपने भाई संजय मेहतर व दोस्त राहुल उर्फ बंटी के साथ आया. आशंका है कि इन तीनों ने मिल कर उनकी नाबालिग दूसरी पुत्री का अपहरण कर लिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 80/15 भादवि की धारा 366ए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.