आंध्रप्रदेश साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन सेल का वीआइपी चौक पर छापा

संदिग्ध वीआइपी चौक निवासी दुकानदार सुभाष को साथ ले गयीनगर पुलिस के सहयोग से की गयी छापेमारीमामला कचरापालम थाना क्षेत्र के व्यक्ति के अकाउंट से पैसा उड़ाने कासंवाददाता, देवघरआंध्रप्रदेश साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन सेल विशाखापतनम की टीम ने नगर पुलिस के सहयोग से वीआइपी चौक के समीप सुमंगल स्टोर किराना दुकान में गुरुवार दोपहर में छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

संदिग्ध वीआइपी चौक निवासी दुकानदार सुभाष को साथ ले गयीनगर पुलिस के सहयोग से की गयी छापेमारीमामला कचरापालम थाना क्षेत्र के व्यक्ति के अकाउंट से पैसा उड़ाने कासंवाददाता, देवघरआंध्रप्रदेश साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन सेल विशाखापतनम की टीम ने नगर पुलिस के सहयोग से वीआइपी चौक के समीप सुमंगल स्टोर किराना दुकान में गुरुवार दोपहर में छापेमारी की. इस दौरान संदिग्ध दुकानदार सुभाष वर्णवाल को हिरासत में ले लिया. छापेमारी के बाद उक्त संदिग्ध दुकानदार सुभाष को पूछताछ के लिये छापेमारी टीम अपने साथ आंध्रप्रदेश ले गयी. आंध्रप्रदेश साइबर सेल की टीम एसआइ डी सुधाकर के नेतृत्व में यहां छापेमारी के लिये पहुंची थी. नगर पुलिस के अनुसार कचरापालम थाने में दर्ज साइबर कांड 13/15 की पड़ताल में साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन सेल की टीम यहां पहुंची थी. वहां के एक व्यक्ति के अकाउंट से पैसा उड़ाने के मामले में छापेमारी टीम यहां आयी थी. मोबाइल व अकाउंट डिटेल्स के माध्यम से आंध्रप्रदेश साइबर सेल की टीम संदिग्ध तक पहुंची. देर शाम में छापेमारी टीम संदिग्ध दुकानदार को साथ लेकर यहां से निकल गयी.

Next Article

Exit mobile version