अब देवघर में लोग ले सकेंगे लाइट एंड साउंड सिस्टम का मजा

फोटो दिनकर के फोल्डर में ट्राइ के नाम सेकैप्सन : पर्यटन निगम से हस्ताक्षर करते डिप्टी जीएम आलोक प्रसाद-ट्राइ कलर इंडिया कंपनी ने किया पर्यटन निगम को सुपुर्द -50 रुपये देना होगा शुल्क-पांच वर्ष तक के बच्चों को नहीं लगेगा टिकटसंवाददाता, देवघरनंदन पहाड़ के शिल्पग्राम में दर्शक लाइट एंड साउंड सिस्टम का मजा ले सकेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में ट्राइ के नाम सेकैप्सन : पर्यटन निगम से हस्ताक्षर करते डिप्टी जीएम आलोक प्रसाद-ट्राइ कलर इंडिया कंपनी ने किया पर्यटन निगम को सुपुर्द -50 रुपये देना होगा शुल्क-पांच वर्ष तक के बच्चों को नहीं लगेगा टिकटसंवाददाता, देवघरनंदन पहाड़ के शिल्पग्राम में दर्शक लाइट एंड साउंड सिस्टम का मजा ले सकेंगे. गुरुवार को ट्राइ कलर इंडिया कंपनी ने इसे पर्यटन निगम को सुपुर्द कर दिया. इसमें निगम की ओर से स्टेट डिप्टी जीएम आलोक प्रसाद ने हस्ताक्षर किये. इस संबंध में डिप्टी जीएम श्री प्रसाद ने कहा कि इसमें गुजरात के अक्षरधाम के बाद दूसरा लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसे शाम छह बजे के बाद दिखाया जायेगा. फिलहाल एक शो चलेगा. बाद में दो शो किया जायेगा. पहला शो शाम छह से साढ़े छह बजे तक व दूसरा शो शाम सात से साढ़े सात बजे तक दिखाया जायेगा. प्रत्येक शो 26 मिनट का है. इसमें छह मिनट देवघर सहित आस-पास के पर्यटक स्थलों के विषय में जानकारी दी गयी है. टिकट मशीन नहीं है. इसके आते ही चालू कर दिया जायेगा. इसमें सहयोग राशि 50 रुपये रखा गया है. पांच वर्ष तक के बच्चों को टिकट नहीं लगेगा. कंपनी की ओर से डायरेक्टर अमन अरोड़ा, अंकुर कुमार, आइटीडीसी से राजेंद्र खन्ना, गौरव कुमार, देवघर पर्यटन निगम के मैनेजर प्रदीप यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version