अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा की बैठक संपन्न

फोटो दिनकर के फोल्डर में महासभा के नाम से-40 से अधिक सदस्य हुए एकत्रित-राष्ट्रीय वरिष्ठ मंत्री नुनु भाई ने की अध्यक्षता-मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्पसंवाददाता, देवघरभैरव घाट में अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा की बैठक हुई. इसमें महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ मंत्री नुनु भाई ने अध्यक्षता की. इसमें 40 से अधिक सदस्य शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में महासभा के नाम से-40 से अधिक सदस्य हुए एकत्रित-राष्ट्रीय वरिष्ठ मंत्री नुनु भाई ने की अध्यक्षता-मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्पसंवाददाता, देवघरभैरव घाट में अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा की बैठक हुई. इसमें महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ मंत्री नुनु भाई ने अध्यक्षता की. इसमें 40 से अधिक सदस्य शामिल हुए. सभी ने मतदान में हिस्सा लेने का संकल्प लिया. इस संबंध में नुनु भाई ने कहा कि जून के दूसरे सप्ताह में अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के कार्यकारिणी का चुनाव होना है. महासभा में देवघर के कई तीर्थपुरोहित सदस्य हैं. इसका मकसद सभी को एकजुट कर मतदान करने के लिए प्रेरित करना है ताकि देवघर के तीर्थपुरोहितों को भी महासभा में सम्मानजनक पद मिल सके. इस अवसर पर झारखंडी मठपति, घनश्याम मिश्र, त्रिलोक राम मिश्र, दिलीप श्रृंगारी, राज कुमार मिश्र उर्फ झलकू, राजदेव मिश्र, प्रेम नाथ पांडेय, पन्नालाल मिश्र, अखिल बलियासे, प्रेम नाथ कुंजिलवार, गोपाल पंडित, जयकृष्ण झा, गोरण पंडित, विजय झा, नागेश बलियासे, मोहन ठाकुर, सागर सरेवार, ओंकार पाठक, विजय कुंजिलवार, सुनील झा, अनिल झा, रविशंकर खवाड़े, मोहनानंद झा, सुधीर झा, अनूप चरण मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version