बांस कटाने के विवाद चली टांगी, एक घायल
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव में बांस काटने के विवाद में टांगी चल गयी. इस घटना में सलगती गांव निवासी तारो यादव का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. तारो का इलाज मोहनपुर सीएचसी में कराया गया. तारो ने मोहनपुर थाने में लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि सिकटिया गांव […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव में बांस काटने के विवाद में टांगी चल गयी. इस घटना में सलगती गांव निवासी तारो यादव का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. तारो का इलाज मोहनपुर सीएचसी में कराया गया. तारो ने मोहनपुर थाने में लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि सिकटिया गांव निवासी दो लोगों से बांस की खरीदारी को लेकर विवाद हुआ व तारो पर हमला कर दिया गया.