सीबीएसइ 10वीं परीक्षा का आवश्यक टिप्स
फोटो विजय फोल्डर संजय कुमार के नाम से है. संजय कुमारगणित विभागाध्यक्षरेड रोज प्लस टू स्कूल देवघर.————–विषय : गणितअंक: 90समय: 3 घंटा—————- परीक्षा में बीजगणित, रेखागणित, त्रिकोणमिति, वृत्त, ज्यामिति, संभावना पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे- तीन घंटे में कुल 31 सवालों को हल करना है- बेहतर अंक हासिल करने के लिए आधारभूत ज्ञान व सूत्रों […]
फोटो विजय फोल्डर संजय कुमार के नाम से है. संजय कुमारगणित विभागाध्यक्षरेड रोज प्लस टू स्कूल देवघर.————–विषय : गणितअंक: 90समय: 3 घंटा—————- परीक्षा में बीजगणित, रेखागणित, त्रिकोणमिति, वृत्त, ज्यामिति, संभावना पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे- तीन घंटे में कुल 31 सवालों को हल करना है- बेहतर अंक हासिल करने के लिए आधारभूत ज्ञान व सूत्रों की जानकारी जरूरीसंवाददाता, देवघर सीबीएसइ 10वीं की द्वितीय संकलित परीक्षा में तीन घंटे में 90 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा में बीजगणित, रेखागणित, त्रिकोणमिति, वृत्त, ज्यामिति, संभावना पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए गणित के सभी अध्याय का आधारभूत ज्ञान होना जरूरी है. बच्चों को सभी सूत्रों का भी ज्ञान जरूरी है. 80 फीसदी प्रश्न आधारभूत ज्ञान पर आधारित होता है. 20 फीसदी प्रश्न जो समझदारी पर आधारित परिचय देते हुए हल करना है. बेल्यू बेस प्रश्नों का जवाब के लिए छात्रों को समय अवधि पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा. परीक्षा में वीएसए से चार अंक, एसए-1 से 6 अंक, एसए-2 से 30 अंक एवं एलए से 44 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे.