मलेरिया रोकथाम के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत

फोटो सुभाष में कैप्सन : – पहले दिन कालाजार रोग से संबंधित विषयों पर दी गई ट्रेनिंग – दूसरे दिन मलेरिया रोग पर दी जायेगी तकनीकी व चिकित्सीय ट्रेनिंग संवाददाता, देवघर कालाजार उन्मूलन करने व मलेरिया (वेक्टर जनित रोग) को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:04 PM

फोटो सुभाष में कैप्सन : – पहले दिन कालाजार रोग से संबंधित विषयों पर दी गई ट्रेनिंग – दूसरे दिन मलेरिया रोग पर दी जायेगी तकनीकी व चिकित्सीय ट्रेनिंग संवाददाता, देवघर कालाजार उन्मूलन करने व मलेरिया (वेक्टर जनित रोग) को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरु हुआ. सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत ने इसकी शुरुआत की. जबकि शिविर में संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के जिला कंसलटेंट, मलेरिया निरीक्षक, मलेरिया सुपरवाइजर सहित 60 प्रशिक्षक शामिल थे. इन सभी को ट्रेनिंग दी जा रही है. इन्हें प्रशिक्षित करने के लिए मास्टर ट्रेनर के तौर पर रांची से आये आइइसी के स्टेट कंसल्टेंट नीलम कुमार व स्टेट कंसल्टेंट(ट्रेनिंग) विनय कुमार देवघर पहुंचे हैं. पहले दिन कालाजार रोग के निदान से संबंधित ट्रेनिंग दिया गया. जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को मेलरिया रोग का नियंत्रित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. सभी प्रशिक्षकों को आइइसी, बीसीसी(प्रचार-प्रसार करने)के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा, जिला वीभीडी कंसल्टेंट डॉ गणेश कुमार यादव, जिला वीभीडी कंसल्टेंट, जामताड़ा डॉ सतीबाबू दबादा, जिला कंसल्टेंट, जामताड़ा डॉ आर्यन कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version