पुनासी में रोका डैम का कार्य, पहुंची प्रशासन
संवाददाता, देवघरपुनासी में डैम का कार्य गुरुवार को कुछ विस्थापितों ने रोक दिया. इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ जय ज्योति सामंता के निर्देश पर सीओ शैलेश कुमार व थाना प्रभारी सदलबल पुनासी पहुंचे. विस्थापितों का आरोप है कि उनकी कुछ हिस्से की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जबकि लगभग पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण […]
संवाददाता, देवघरपुनासी में डैम का कार्य गुरुवार को कुछ विस्थापितों ने रोक दिया. इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ जय ज्योति सामंता के निर्देश पर सीओ शैलेश कुमार व थाना प्रभारी सदलबल पुनासी पहुंचे. विस्थापितों का आरोप है कि उनकी कुछ हिस्से की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जबकि लगभग पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण किये बगैर मिट्टी कटाई का कार्य शुरू कर दिया गया. बगैर मुआवजा का भुगतान किये कार्य नहीं होने के दिया जायेगा. इसी मांग को लेकर विस्थापितों ने अपनी जमीन पर कार्य करने से रोक दिया. सीओ व थाना प्रभारी की पहल पर विस्थापितों की मांगों पर पुनासी के कार्यपालक अभियंता से हुई वार्ता के बाद कामू चालू किया गया. कार्यपालक अभियंता गुलाम हैदर ने बताया कि जमीन का अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही विस्थापितों को भुगतान किया जायेगा. विस्थापितों से पूरी सहमति के बाद ही काम चालू किया गया था. विस्थापित धैर्य रखें, जल्द मुआवजा राशि उन्हें मिल जायेगी.