22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से पैसा उड़ाने के मामले में मोहनपुर से दो धराया

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव से थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये दोनों युवक संतोष मंडल व मुकेश कुमार है. पुलिस ने बुधवार रात 10 बजे छापेमारी कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने संतोष मंडल के […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव से थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये दोनों युवक संतोष मंडल व मुकेश कुमार है.

पुलिस ने बुधवार रात 10 बजे छापेमारी कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने संतोष मंडल के घर से महंगा लैपटॉप, मोबाइल व सीम कार्ड भी बरामद किया है. गुरुवार को एसडीपीओ दीपक पांडेय ने दोनों युवकों से बारी-बारी कर पूछताछ की.

एसडीपीओ संतोष का लैपटॉप भी खंगाला. दोनों से करीब घंटे तक गहन पूछताछ किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवकों ने झारखंड से बाहर दूसरे राज्य में फोन कर एटीएम से फर्जी तरीके पैसे उड़ाये हैं. उसी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों को दबोचा है. पूछताछ में पता चला है कि गिरोह में शामिल युवक त्रिकुट पहाड़ के आसपास जंगल का सहारा लेकर मोबाइल व लैपटॉप के जरिये लोगों को फोन कर एटीएम का पिन नंबर लेते हैं, उसके कुछ ही देर बाद खाते से पैसा उड़ा लेता है.

घोरमारा में गिरोह के दर्जनों युवकों का नाम
पुसिस सूत्रों के अनुसार अनुसंधान में पुलिस को घोरमारा व बांक के दर्जनों युवकों का नाम एटीएम से पैसा उड़ाने वाले गिरोह में शामिल की बात का पता चला है. पुलिस अब उन नामों के आधार पर युवकों को दबोचने की तैयारी में है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि घोरमारा नीचे टोला व घोरमारा तालाब के पास रहने वाले गिरोह में शामिल कई युवक कई माह से इस अवैध कारोबार से जुड़ा है. युवकों ने महंगी चमचमाती कार व बाइक भी खरीदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें