पुलिस ने बुधवार रात 10 बजे छापेमारी कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने संतोष मंडल के घर से महंगा लैपटॉप, मोबाइल व सीम कार्ड भी बरामद किया है. गुरुवार को एसडीपीओ दीपक पांडेय ने दोनों युवकों से बारी-बारी कर पूछताछ की.
एसडीपीओ संतोष का लैपटॉप भी खंगाला. दोनों से करीब घंटे तक गहन पूछताछ किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवकों ने झारखंड से बाहर दूसरे राज्य में फोन कर एटीएम से फर्जी तरीके पैसे उड़ाये हैं. उसी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों को दबोचा है. पूछताछ में पता चला है कि गिरोह में शामिल युवक त्रिकुट पहाड़ के आसपास जंगल का सहारा लेकर मोबाइल व लैपटॉप के जरिये लोगों को फोन कर एटीएम का पिन नंबर लेते हैं, उसके कुछ ही देर बाद खाते से पैसा उड़ा लेता है.