विभिन्न मांगों को लेकर लोहिया कर्पूरी मंच को प्रखंड में धरना
फोटो राजीव में रीनेम हैंप्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड कार्यालय के समक्ष लोहिया कर्पूरी मंच के सदस्यों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम बीडीओ राजनीश कुमार को ज्ञापन सौंपा. धरना की अध्यक्षता मंच के संस्थापक अनिरुद्ध आजाद ने की. उनकी मांगों में प्रखंड के सभी गरीब व असहाय लोगों को […]
फोटो राजीव में रीनेम हैंप्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड कार्यालय के समक्ष लोहिया कर्पूरी मंच के सदस्यों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम बीडीओ राजनीश कुमार को ज्ञापन सौंपा. धरना की अध्यक्षता मंच के संस्थापक अनिरुद्ध आजाद ने की. उनकी मांगों में प्रखंड के सभी गरीब व असहाय लोगों को बीपीएल सूची में शामिल किया जाये, संपन्न परिवार का नाम बीपीएल सूची से हटाया जाये, सभी गरीबों को इंदिरा आवास व सामाजिक सुरक्षा पंेशन तुरंत दिया जाये, पेंशन की राशि बढ़ा कर एक हजार प्रतिमाह किया जाये तथा समय पर भुगतान हो, गरीबों को लाल कार्ड अतिशीघ्र मिले, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ा कर 300 रुपये किया जाये, ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को रोजगार की गारंटी दी जाये, किसानों को सरकारी दर पर खाद बीज उपलब्ध कराया जाये, अवैध खनन को रोका जाये व उस पर कानूनी कार्रवाई की गारंटी दी जाये, अनाधिकृत रूप से चल रहे क्रशर मशीन को जल्द बंद किया जाये, वन विभाग द्वारा बिना काम किये राशि निकासी की जांच की जाये, भू-माफियाओं द्वारा बेचे गए गोचर जमीन को मुक्त कराया जाये आदि शामिल है.