घर-घर जाकर सदस्य बनायेंगे भाजपाई
फोटो राजीव में हैंप्रतिनिधि, जसीडीहस्थानीय रूईया धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय राय ने की. उन्होंने बताया कि महासदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ पर प्रवासी नियुक्त किया गया है, जो प्रवासी सदस्यता अभियान के तहत अपने-अपने बूथ में लोगों के घर जाकर भाजपा के सदस्य […]
फोटो राजीव में हैंप्रतिनिधि, जसीडीहस्थानीय रूईया धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय राय ने की. उन्होंने बताया कि महासदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ पर प्रवासी नियुक्त किया गया है, जो प्रवासी सदस्यता अभियान के तहत अपने-अपने बूथ में लोगों के घर जाकर भाजपा के सदस्य बनायेंगे. मौके पर प्रदेश मंत्री (महिला मोरचा) ममता गुप्ता, जिला महामंत्री बिजया सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यदु नंदन पाठक, अजय कुमार दुबे, राजन सिंह, नीतीश कुमार पंडित, मुकेश पाठक, दिनेश्वर पंडित, सुरज कुमार दुबे, हरी किशोर सिंह, बिनय सिंह, कुसुम सिंह, साहेब खवाड़े, संजीत राम, दिलीप पांडेय, धीरज पंडित, अमित कुमार, रमेश साह आदि थे.