सरकारी नाला अवरूद्ध करने से जल जमाव का खतरा

-एसपी को दिया आवेदनदेवघर :निगम क्षेत्र के श्रीकांत रोड पुलिस लाइन के निकट अवस्थित पुलिया के पास सरकारी नाला अवरुद्ध करने संबंधी शिकायत पुलिस अधीक्षक से मुहल्ले के नागरिकों ने की है. आवेदन में कहा है कि नंदन पहाड़ से लेकर श्रीकांत रोड तक का पूरे नाला निकासी का मार्ग उक्त पुलिया है. पुलिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:03 PM

-एसपी को दिया आवेदनदेवघर :निगम क्षेत्र के श्रीकांत रोड पुलिस लाइन के निकट अवस्थित पुलिया के पास सरकारी नाला अवरुद्ध करने संबंधी शिकायत पुलिस अधीक्षक से मुहल्ले के नागरिकों ने की है. आवेदन में कहा है कि नंदन पहाड़ से लेकर श्रीकांत रोड तक का पूरे नाला निकासी का मार्ग उक्त पुलिया है. पुलिया के नीचे खाली जगह पर एक जमीन के माफिया द्वारा पीलर खड़ा कर मकान बनाया जा रहा है. इससे नंदन पहाड़, सिविल लाइंस, इंदिरा नगर, कुमुदिनी घोष रोड आदि जगहों का पानी का जमाव हो जायेगा. बरसात में तो दर्जनों घर डूब जाने की आशंका जतायी गयी है. इसी जांच कर नाला अतिक्रमण से मुक्त करने तथा निर्माण कार्य रोकने की याचना की है. आवेदन में सनोज शर्मा, अवधेश कुमार यादव, सुमन कुमार, अनिल कुमार, नरेश मंडल, मनोज कुमार, संजीव सिंह, विजय वर्णवाल, सुभाष भगत, किशोरी लाल, भैरो यादव, जय कुमार शर्मा, पंकज कुमार, ममता वर्णवाल, मिथिलेश कुमार, महादेव यादव, आलोक कुमार, आशा वर्णवाल, शशि प्रिया, अभिषेक कुमार,कृष्णा यादव आदि के नाम हैं.

Next Article

Exit mobile version