गौरीपुर में 560 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण
फोटो : अमरनाथ में धोती-साड़ी के नाम सेदेवघर : गौरीपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को 560 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लूंगी का वितरण मुखिया संतोषी शर्मा द्वारा किया गया. मुखिया ने कहा कि इस योजना से जरूरतमंदों को लाभ दिया गया है. सरकार द्वारा बीपीएल का कोटा बढ़ाने से और भी लाभुकों इस […]
फोटो : अमरनाथ में धोती-साड़ी के नाम सेदेवघर : गौरीपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को 560 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लूंगी का वितरण मुखिया संतोषी शर्मा द्वारा किया गया. मुखिया ने कहा कि इस योजना से जरूरतमंदों को लाभ दिया गया है. सरकार द्वारा बीपीएल का कोटा बढ़ाने से और भी लाभुकों इस योजना का लाभ मिल सकता था. उन्होंने कहा कि सरकार से बीपीएल का कोटा बढ़ाने की मांग रखी. तभी सभी गरीबों को इस योजना का लाभ मिल सके. इस योजना के तहत पूर्व से चयनित लालकार्ड, अंर्त्तोदय व अतिरिक्त बीपीएल के लाभुकों को धोती, साड़ी व लूंगी दिया गया. इस मौके पर उपमुखिया फुलवंती देवी, पंचायत सचिव बालेश्वर रजक समेत डीलर थे.