प्रभात परिचर्चा : भारत का आम बजट कैसा हो

संवाददाता, देवघरवित्तीय वर्ष 15-16 के लिए भारत का आम बजट चालू माह के आखिर में संसद में वित्त मंत्री पेश करेंगे. आम बजट से आम से लेकर खास लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं. साथ ही आम बजट को लेकर लोगों के मन में कई जिज्ञासा भी है. आमलोगों की आशाओं एवं उम्मीदों का बजट कैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 12:03 AM

संवाददाता, देवघरवित्तीय वर्ष 15-16 के लिए भारत का आम बजट चालू माह के आखिर में संसद में वित्त मंत्री पेश करेंगे. आम बजट से आम से लेकर खास लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं. साथ ही आम बजट को लेकर लोगों के मन में कई जिज्ञासा भी है. आमलोगों की आशाओं एवं उम्मीदों का बजट कैसा हो. इसके लिए प्रभात खबर ने आम बजट पर परिचर्चा का आयोजन किया है. शनिवार को आयोजित होने वाली परिचर्चा में शहर के शिक्षाविद एवं छात्र नेता अपनी-अपनी बातों को रखेंगे. परिचर्चा में छन कर आने वाले विचारों से सरकार का ध्यान ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. परिचर्चा में शिक्षाविद एएस कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रो श्यामा चरण खवाड़े, एएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ नीरजा दूबे, देवघर कॉलेज के प्रो ललित कुमार देव, डीएवी पब्लिक स्कूल सातर के प्रिंसिपल आरसी शर्मा, अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सौरभ सुमन, अभाविप के नगर मंत्री सौरभ पाठक एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की कॉलेज मंत्री (अभाविप) मयूरी गुप्ता आदि सम्मिलित होंगी.

Next Article

Exit mobile version