घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग

देवघर: वेक्टर जनित रोग को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को सिविल सजर्न कार्यालय परिसर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया. प्रशिक्षण के दूसरे दिन रांची से आये आइइसी के स्टेट कंसल्टेंट नीलम कुमार व स्टेट कंसल्टेंट (ट्रेनिंग) विनय कुमार ने मलेरिया उन्मूलन पर प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:01 AM

देवघर: वेक्टर जनित रोग को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को सिविल सजर्न कार्यालय परिसर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया. प्रशिक्षण के दूसरे दिन रांची से आये आइइसी के स्टेट कंसल्टेंट नीलम कुमार व स्टेट कंसल्टेंट (ट्रेनिंग) विनय कुमार ने मलेरिया उन्मूलन पर प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी.

इस दौरान मलेरिया के प्रचार-प्रसार की महत्ता पर प्रकाश डाला गया. दो दिनों के दौरान दिये गये प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी. प्रशिक्षकों को यह बताया गया कि भारत सरकार की ओर से वर्ष 2015 को कालाजार उन्मूलन व फाइलेरिया उन्मूलन वर्ष तय किया गया है. इसके लिए सभी प्रशिक्षकों को 45 दिन का वर्क प्लॉन तैयार करने का कहा गया. साथ ही प्रशिक्षकों को मलेरिया के सिंगल डोज की जानकारी दी गयी.

इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की बातें कही. वहीं सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने, जल-जमाव न होने देने व मच्छरदानी के अंदर सोने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एसके सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. शिविर में संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के जिला कंसल्टेंट, मलेरिया निरीक्षक, मलेरिया सुपरवाइजर सहित 60 प्रशिक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version